सोमवार, 11 फ़रवरी 2013

प्रसंगवश
कन्या छाया - प्रकृतिको बचाने की अभिनव योजना
 कन्या-छाया समाज में लड़कियों व वृक्ष वनों प्रकृतिदोनों को बचाने व बढ़ाने को प्रोत्साहित करने के लिए नगर परिषद्, परवाणु जिला सोलन (हि.प्र.) द्वारा शुरू की गई योजना है ।
    नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी पुरूषोत्तमसिंह चौधरी के अनुसार नगर मेंजन्म लेने वाली प्रत्येक लड़की जो जनवरी २०११ के बाद पैदा हुई है, उससे एक पौधा लगवाया जायेगा तथा कन्या को राशि ३१००/- रूपये की एफ.डी.आर. १८ वर्ष के लिए एक प्रमाण पत्र जिसमें पेड की किस्म, स्थान, दिनांक व लड़की के बारे में सारी जानकारी लिखी होगी, साथ ही पेड़ लगाते हुए फोटोग्राफ प्रदान किया जायेगा ।
    कन्या द्वारा लगाये गये पौधे का फोटो परिषद के रिकार्ड में दर्ज होगा और उसकी देखभाल भी परिषद करेगी । इसके लिए बजट का प्रावधान किया गया है । इसके साथ ही जो लड़कियॉ नगर में शादी के बाद बहुआें के रूप में आयेगी उनसे भी एक पेड़ लगवाया जायेगा उसका भी नगर परिषद  में रिकार्ड रखा जायेगा, उनको केवल विवाह पंजीकरण प्रमाण पत्र के साथ पौधारोपण का प्रमाण पत्र दिया जायेगा ।
    श्री चौधरी ने बताया कि इस निधि में कोई भी व्यक्ति चाहे तो राशि दे सकता है । स्थानीय निकायें व पंचायत अपनी निधि से थोड़ी सी राशि खर्च कर बहुत बड़ा काम समाज व प्रकृति को बचाने का कर सकती है और बिना किसी अतिरिक्त राशि दिये पंचायती संस्थाआें  व स्थानीय निकायों की जिम्मेदारी तय कर दे और इस कार्य का आडिट व निरन्तर मानीटरिंग शुरू हो जाये तो समाज में कन्याआें का मान भी बढ़ेगा व लाखों वृक्ष जो सरकारी बजट खर्च कर भी नहीं बचा पा रहे है, वह बचेगे तथा हर जगह कन्याआें के नाम पेड़ों के उपर नजर आयेंगे ।

4 टिप्‍पणियां:

Dr. M.S. Panwar ने कहा…

izd`fr vkSj lekt nksuksa cps vkSj c<+s blls vPNk iz;kl vkSj dksbZ gks ldrk gS A lkekftd laxBu xzkeh.k {ks=ksa esa eujsxk ls o Ógjh {ks=ksa esa Lo.kZ t;Urh Ógj jkstxkj {ks= esa vxj dsUnz ljdkj o jkT; ljdkj ykxw djsa rks cgqr vPNs ifj.kke gkfly fd, tk ldrs gS A

Dr. M.S. Pawanr
Director M.S.Panwar Institute Solan (H.P)

Dr.Harpal Singh Retd.Professor ने कहा…

dU;k Nk;k& lekt esa dU;k o izd`fr esa isM+ksa ds laj{k.k ds izfr ?kVrh laosnuÓhyrk nksuksa dks cpkus ds fy, ?kkrd gS A nksuksa dks cpkus ds fy, cgqr gh vPNk iz;kl gS gesa lHkh Lrjksa ij bls ykxw djuk pkfg, A

Mk0 gjiky flag
lsok fuo`r izksQslj

Dr. Karan Singh Retd. Professor ने कहा…

igyh ckj ,slh vukS[kh ;kstuk ds ckjs i<+k gS A ftlus ;g ;kstuk cukbZ o ykxw dh gS mUgsa c/kkbZ A lekt o izd`fr dks cpkus ds bl iz;kl dks esa iz.kke djrk gWw A


Dr. Karan Singh
Retd. Prof. Horticulture and Forestry University Nauni (H.P)

बेनामी ने कहा…

dU;kvksa ds izfr eku lEeku c<+sxk o isM+ yxus ls gekjh izd`fr le`) gksxh ftlls ge LoLFk cusxsa A bl ;kstuk dks ljdkjh o xSj ljdkjh laxBuksa dks vikuku pkfg, A