कृषि एवं ग्रामीण विकास पर राष्ट्रीय संगोष्ठी
मंच पर है बायें से सर्वश्री अपूर्व जोशी, डॉ. मुरली मनोहर जोशी,
राकेश गुप्त, राहुल देव एवं पवन कुमार ।
नई दिल्ली स्थित समाजसेवी संस्था ओपन फोरम द्वारा पर्यावरण डाइजेस्ट की मीडिया साझेदारी व सहगल फाउंडेशन, ओरियंटल इंश्योरेंस तथा बैंक ऑफ महाराष्ट्र के सहयोग से ६ अक्टूबर को नई दिल्ली में कृषि व ग्रामीण विकास विषय पर राष्ट्रीय परामर्श संगोष्टी आयोजित की गयी । कार्यक्रम के संयोजक संतोष भारद्वाज ने भारतीय कृषि के समक्ष उपस्थित चुनौतियों की चर्चा करते हुए इसके स्थायी हल खोजने पर जोर दिया । संगोष्ठी के प्रमुख वक्ताआे में पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ. मुरली मनोहर जोशी, समाजवादी नेता सांसद अमरसिंह, द संडे पोस्ट के प्रधान संपादक अपूर्व जोशी, हरियाली चैनल के प्रबंध निदेशक राकेश गुप्त एवं वरिष्ठ पत्रकार राहुल देव शामिल थे । संगोष्टी का संचालन ओपन फोरम के अध्यक्ष विश्वेन्द्र एन. ठाकुर ने किया । इस अवसर पर ओपन फोरम की पत्रिका `अंतत:' के कृषि व किसानों पर आधारित विशेषांक की पहली प्रति डॉ. मुरली मनोहर जोशी एवं सांसद अमरसिंह को भेंट की गयी । धन्यवाद ज्ञापित करते हुए विश्वेन्द्र ठाकुर ने बताया कि संगोष्टी के निष्कर्षो पर आधारित रिपोर्ट संबंधित सरकारी विभागों, मंत्रालयों, स्वयंसेवी संस्थाआे एवं मीडिया को शीघ्र उपलब्ध करायी जायेगी ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें