पर्यावरण की जानकारी हर व्यक्ति के लिए आवश्यक
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के कुलपति का स्वागत
पर्यावरण की समस्या आज विश्स की प्रमुख समस्याआे में से एक है । पर्यावरण की जानकारी हर स्तर तथा हर उम्र के व्यक्ति के लिये आवश्यक है । जन जागरूकता से पर्यावरणीय समस्याआे के समाधान की दिश में कारगर कदम उठाये जा सकते है । पर्यावरण डाइजेस्ट पत्रिका ने इस दिशा में सराहनीय कार्य किया है । उक्त आशय के विचार देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. भागीरथ प्रसाद ने पर्यावरण डाइजेस्ट के कार्यालय में चर्चा के दौरान व्यक्त किये । डॉ. प्रसाद ने कहा कि पर्यावरण डाइजेस्ट हिन्दी की विशिष्ट पत्रिका है, इसमेंविद्वान लेखको के शोध अध्ययनपूर्ण लेखों से जिज्ञासुओ को महत्वपूर्ण जानकारी मिलती है । पर्यावरण संरक्षण की लोक चेतना के लिये स्वयं शिक्षण से लोकशिक्षण तक के कार्यो में काम आने वाली सामग्री पत्रिका के लेखो में रहती है । प्रांरभ में पत्रिका के संपादक डॉ. खुशालसिंह पुरोहित ने कुलपतिजी का सूतमाला से स्वागत किया और पत्रिका के २१ वर्षो की प्रकाशन यात्रा की विस्तार से जानकारी दी । डॉ. प्रसाद ने पत्रिका के इंटरनेट संस्करण पर अपनी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए संपादक को पत्रिका के लोकव्यापीकरण के इस नये आयाम के लिये बधाई दी । पत्रिका के प्रकाशन के २० वें वर्ष प्रकाशित सभी अंको की जिल्द भी डॉ. भागीरथ प्रसाद को भेंट की गई । पत्रिका के डी.टी.पी. प्रभारी विपुल पीतलिया ने अंत में सभी के प्रति आभार व्यक्त किया ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें