रविवार, 19 अगस्त 2007

१३ पर्यावरण समाचार

पर्यावरण की जानकारी हर व्यक्ति के लिए आवश्यक


देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के कुलपति का स्वागत




पर्यावरण की समस्या आज विश्स की प्रमुख समस्याआे में से एक है । पर्यावरण की जानकारी हर स्तर तथा हर उम्र के व्यक्ति के लिये आवश्यक है । जन जागरूकता से पर्यावरणीय समस्याआे के समाधान की दिश में कारगर कदम उठाये जा सकते है । पर्यावरण डाइजेस्ट पत्रिका ने इस दिशा में सराहनीय कार्य किया है । उक्त आशय के विचार देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. भागीरथ प्रसाद ने पर्यावरण डाइजेस्ट के कार्यालय में चर्चा के दौरान व्यक्त किये । डॉ. प्रसाद ने कहा कि पर्यावरण डाइजेस्ट हिन्दी की विशिष्ट पत्रिका है, इसमेंविद्वान लेखको के शोध अध्ययनपूर्ण लेखों से जिज्ञासुओ को महत्वपूर्ण जानकारी मिलती है । पर्यावरण संरक्षण की लोक चेतना के लिये स्वयं शिक्षण से लोकशिक्षण तक के कार्यो में काम आने वाली सामग्री पत्रिका के लेखो में रहती है । प्रांरभ में पत्रिका के संपादक डॉ. खुशालसिंह पुरोहित ने कुलपतिजी का सूतमाला से स्वागत किया और पत्रिका के २१ वर्षो की प्रकाशन यात्रा की विस्तार से जानकारी दी । डॉ. प्रसाद ने पत्रिका के इंटरनेट संस्करण पर अपनी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए संपादक को पत्रिका के लोकव्यापीकरण के इस नये आयाम के लिये बधाई दी । पत्रिका के प्रकाशन के २० वें वर्ष प्रकाशित सभी अंको की जिल्द भी डॉ. भागीरथ प्रसाद को भेंट की गई । पत्रिका के डी.टी.पी. प्रभारी विपुल पीतलिया ने अंत में सभी के प्रति आभार व्यक्त किया ।

कोई टिप्पणी नहीं: