बुधवार, 12 जून 2013

विरासत
विलुप्त् सभ्यताएं
गंगानंद झा

    हम कोलकाता के अजाय-बघर गए थे । वहां अन्य वस्तुआें के अलावा मिस्त्र की पांच हजार साल पहले की एक ममी देखी तो मानव समाज और सभ्यता के लंबे एवं जटिल सफर और चढ़ाव-उतार की तस्वीरें चेतना में घुमड़ने लगी । यह ममी सुदूर अतीत में एक विकसित सभ्यता के अस्तित्व की गवाही दे रही थी । प्राचीन मिस्त्र एवं मिसोपोटामिया के समसामयिक सिंधु घाटी की सभ्यता के भग्नावशेषों के साथ संयुक्त राज्य अमरीका की सीमा के अन्तर्गत ऐनसाजी तथा कैहोकिया, मध्य अमरीका के माया नगर, दक्षिण अमरीका में मॉशे तथा तिवानाकु, अफ्रीका में ग्रेट जाम्विबिया विलुप्त् हुई । सभ्यताआें के चंद उदाहरण हैं ।
    ओजायमैंडियास अंग्रेजी के कवि शैली की एक कविता का शीर्षक है । इसमें एक विशाल एवं समृद्ध साम्राज्य के भग्नावशेष का वर्णन    है । एक समृद्ध एवं शक्तिशाली साम्राज्य बालू के विस्तार में कैसी तब्दील हो गया ? कठिन प्रयास से निर्मित की गई इन भव्य संरचनाआें को छोड़कर इनके महान निर्माता अंतर्ध्यान हो गए । 

     अतीत के ये आश्चर्यजनक भग्नावशेष हम सबके लिए एक रूमानी सम्मोहन हैं । बचपन में उन्हें तस्वीरों और वीडियो में देखकर हम मोहित होते रहे हैं । बड़े होने पर हममें से अनेकों प्रत्यक्ष रूप में सैलानियों के रूप में इनका अनुभव करने की योजनाएं बनाते हैं । उनके शानदार और मुग्ध कर देने वाले सौन्दर्य एवं रहस्य में निमग्न होते रहते हैं । सवाल घेरते हैं हमें/इतनी शानदार उपलब्धियों एवं सामर्थ्य के बावजूद वे अपने आपको कायम नहीं रखे पाए ? आखिर क्यों ?
    अनुमान किया जाता है कि इन रहस्यमयी परित्यक्त संरचनाआें में से अनेकों के विनाश की शुरूआत पर्यावरणीय समस्याआें के कारण हुई थी । मनुष्य ने आज से करीब पचास हजार साल पहले आविष्कारशीलता, दक्षता एवं शिकार करने के हुनर विकसित किए । तभी से उसके लिए पर्यावरणीय निरन्तरता बनाए रखना कठिन रहा है । लोग अनजाने अपने उन पर्यावरणीय संसाधनोंका विनाश करते रहे, जिन पर उनकी सभ्यता एवं समाज निर्भर थे ।
    पर्यावरणीय आत्मघात के संदेह की पुष्टि पुराविदों, जलवायु विशेषज्ञों, इतिहासकारों, जीवाश्म विशेषज्ञों एवं पुष्परेणु विशेषज्ञों के हाल के दशकों की खोजों से होती है । जिन प्रक्रियाआें के जरिए अतीत के इन समाजों ने अपने पर्यावरण को भंगुर बनाया, उन्हें आठ श्रेणियों में बांटा जाता है - जंगलों की कटाई एवं वासभूमि का विनाश, भूमि समस्याएं (भूक्षरण, लवणीकरण एवं भू-उर्वरा हानि), जल प्रबंधन समस्याएं, अत्यधिक शिकार, मछलियों की अत्यधिक पकड़, आयातित प्रजातियों के मूल प्रजातियों पर असर, मनुष्य की जनसंख्या वृद्धि एवं आबादी का प्रति व्यक्ति प्रभाव ।
    इन आठ कारकों के तुलनात्मक प्रभाव अलग-अलग समाजोंमें अलग-अलग तरीके सेहुए थे । अतीत के इन विध्वंसों की राहें समरूप थी, हालांकि उनमें कुछ विविधताएं नजर आती है ।
    जनसंख्या वृद्धि ने लोगों की कृषि उत्पादन में तेजी से वृद्धि करने को प्रेरित किया । वे अतिरिक्त पेटों की भूख मिटाने के लिए खेती का मुख्य भूमि से बढ़ाकर सीमांत खेती अपनाने को विवश हुए । अरक्षणीय कार्य प्रणालियों से ऊपर वर्णित आठ किस्मों में से एक या अधिक प्रकार की पर्यावरण क्षति होती रही । नतीजा यह हुआ कि सीमांत भूमि में खेती करना फिर से बंद करना पड़ा । इसका परिणाम खाद्य पदार्थो की कमी, भुखमरी, अल्प संसाधनों के लिए लोगों के बीच युद्ध एवं विक्षुब्ध जनता द्वारा शासकों का तख्तापलट व रोगों की श्रृंखला का उदय हुआ । अंततोगत्वा भुखमरी, रोग और युद्ध से जनसंख्या में कमी आई और समाज ने अपने उत्थान की चरम अवस्था में जो राजनैतिक, आर्थिक एवं सांस्कृतिक जटिलताएं विकसित की थीं, उनमें से अनेकों का लोप हो गया ।
    लेखकों को व्यक्तियों के जीवन चक्र मेंजन्म, वृद्धि, युवावस्था के बाद बुढ़ापे के लंबे दौर के बाद मृत्यु के रास्ते और मानव समाजों के प्रक्षेप पथ में समानता दिखलाने का प्रलोभन होता है । वे मानना चाहते है कि हमारे जीवन चक्र की ही तरह हमारे समाजों का भी जीवन चक्र जन्म से मृत्यु तक निर्देशित होता है । लेकिन अतीत के अनेक समाजों (एवं आज के सोवियत यूनियन) के लिए यह रूपक भ्रामक साबित होता है । उत्कर्ष की चरमावस्था पर पहुंचने के बाद उनकी अवनति धीरे-धीरे न होकर तेजी से हुई । उनके नागरिकों को निश्चित रूप से तीव्र आघात एवं आश्चर्य हुआ होगा । जब समाज पूरी तरह ध्वस्त हो गया तो समाज का हर व्यक्ति या तो मर चुका था या दूसरे समाजों में बस गया था ।
    जाहिर है कि ये वारदातें आज अधिकाधिक प्रासंगिक होती गई हैं । बहुत से लोगों की सोच है कि आज की दुनिया के लिए नाभिकीय अस्त्र और उभरते रोगों के मुकाबले पर्यावरणीय आत्मघात अधिक बड़ा संकट है । हमारे समक्ष जो पर्यावरणीय समस्याएं है, उनमें इन आठ के साथ चार अतिरिक्त समस्याएं जुड़ गई हैं । ये हैं मानवीय हस्तक्षेप के कारण होने वाला जलवायु परिवर्तन, परिवेश में जहरीले रसायनों का इकट्ठा होना, ऊर्जा की कमी और धरती की प्रकाश संश्लेषण उत्पाद क्षमता का संपूर्ण उपयोग । ऐसा दावा किया जाता है कि अगले कुछ दशकों में इन बारह खतरों में से अधिकतर चरम पर पहुंच जाएंगे ।
    अगर हम तब तक इन समस्याआें को नहीं सुलझा पाते, तो समस्याएं हमें निगल जाएंगी । मनुष्य जाति के विनाश के प्रलयंकारी दृश्य अथवा औद्योगिक सभ्यता के सर्वनाश की बजाय बस निम्न जीवन स्तर, दीर्घकालिक गंभीर खतरों एवं हमारे प्रमुख मूल्यों को खोखला कर देने वाला भविष्य बचेगा । यह विनाश कई रूप लेगा । जैसे रोगों का पूरे संसार में प्रसार अथवा संसाधनों की कमी । अगर यह बात सही है, तो हमारे आज के प्रयास उस दुनिया का चरित्र तय करेंगे, जो आज के शिशु, बालक एवं युवाआें को विरासत में मिलेगी ।
    लेकिन समस्या की गंभीरता पर आज बहस प्रबलता से जारी है । क्या खतरे काफी बढ़ा-चढ़ाकर पेश किए जा रहे हैं या इसके उलट क्या उनका आंकलन काफी कम किया जा रहा है ? क्या यह कहना सही है कि आज की सात अरब की मानव जनसंख्या, अपनी प्रभावशाली प्रौद्योगिकी के साथ हमारे पर्यावरण को भूमंडलीय स्तर पर कमजोर कर रही है, जबकि पत्थर और लकड़ी के औजारों से युक्त मात्र कुछ करोड़ की आबादी अतीत में तुलनात्मक रूप से स्थानीय रूप से टुकड़े-टुकड़े होती रही थी ?
    क्या आधुनिक प्रौद्योगिकी हमारी समस्याएं सुलझाएगी या यह जितनी पुरानी समस्यों को सुलझाएगी, उससे अधिक नई समस्याएं उत्पन्न करती रहेगी ? जब हम एक संसाधन (लकड़ी, तेल अथवा सामुद्रिक मत्स्य भंडार) नष्ट करते है तो क्या हम नए संसाधनों (प्लास्टिक, वायु, सौर ऊर्जा, खेती की मछलियों) द्वारा इनकी भरपाई कर सकते हैं ? क्या मनुष्य की वृद्धि दर कम नहीं होती जा रही है और हमने अभी ही संसार की कुल आबादी को प्रबंधनीय स्तर पर स्थिर करने के रास्ते को अपना लिया है ?

कोई टिप्पणी नहीं: