शुक्रवार, 7 सितंबर 2007

प्रसंगवश

सन् २०२५ तक चाँद पर इंसान भेजेगा रूस
रूस २०२५ तक चाँद पर इंसान उतारने की योजना बना रहा है । इसके तुरंत बाद उसका इरादा वहां स्थायी बेस बनाने का भी है । गौरतलब है कि अभी तक एक बार ही इंसान चाँद पर उतरा है , वह था नासा का १९६८ में किया गया अपोलो अभियान। रूसी स्पेस एजेंसी रॉसकॉसमॉस ने आगामी ३ दशकों की अपनी योजनाआे की जानकारी दी । स्पेस एजेंसी के प्रमुख अनातोली परमिनोव ने योजनाआें का जिक्र करतेहुए कहा कि अनुमान है कि हम २०२५ तक चाँद पर इंसान भेजने के लिए तैयार होंगें । इतना ही नहंी २०२७ से २०३२ के बीच हम वहाँ अंतरिक्ष यात्रियों के रहने के लिए स्टेशन भी बना सकेंगें । श्री परमिनोव ने यह भी साफ किया कि अमेरिकी स्पेस प्रोग्राम को होने वाली फंडिंग की तुलना में हमें १० फीसदी से भी कम मिलता है, फिर भी हमारे इरादे बुलंद है । हम अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) में अपने हिस्से के सेक्शन का काम हर हाल में २०१५ तक पूरा कर लेंगें, जिससे कि स्टेशन पूरी तरह काम कर सके। इसके अलावा स्पेस स्टेशन तक लोगों और सामान को ले जाने में इस्तेमाल होने वाले सोयूज स्पेसक्राप्ट में भी बड़े बदलाव की योजना है । इसे और हाईटेक किया जाएगा । चंद्र अभियान के बाद हमारा जोर मंगल पर होगा । हमें उम्मीद है कि २०३५ के बाद हम वहाँ भी इंसान भेजने में सक्षम होगें । उनके मुताबिक, ग्रहों का बहुत मुश्किल वातावरण भविष्य के अभियानों के लिए सबसे बड़ी चुनौती है । हालिया स्पेसक्रॉप्ट भी अभियानों के बाद धरती की और लौटने के लिए अंतरिक्ष यात्रियों की जरूरत के मुताबिक सुरक्षा में सक्षम नहीं हैं । इन यानों में स्टोरेज स्पेस की कमी और अंतरिक्ष यात्रियों में तनाव जैसी मुश्किलें अलग हैं । इन सभी समस्याआे को ध्यान में रखकर तैयारी की जा रही है । ***

कोई टिप्पणी नहीं: