गुरुवार, 12 फ़रवरी 2015

पर्यावरण समाचार
ड्रायवरों के प्रशिक्षण से ६० लाख टन डीजल बचेगा

डीजल की खपत कम करने के लिए केन्द्रीय पेट्रोलियम मंत्रालय की संस्था पेट्रोलियम कंसर्वेशन रिसर्च एसोसिएशन (पीसीआरए) देश के २५ लाख कॉमर्शियल व्हीकल ड्रायवरों को विशेष प्रशिक्षण देगी । इससे सालभर में करीब ६० लाख टन डीजल बचाया जा सकेगा । 
पीसीआरए के कार्यकारी निदेशक ने बताया कि उनकी संस्था डीजल की खपत कम करने के लिए २५ लाख बस-ट्रक ड्रायवरों को प्रशिक्षण देने का फैसला किया है । इसके तहत इन ड्रायवरों को तय आरपीएम पर वाहन चलाना और उसका समुचित रखरखाव करना सिखाया जाएगा । इस प्रशिक्षण को लेना सभी ट्रक ड्रायवरों के लिए जरूरी होेगा । 
प्रशिक्षण का मॉड्यूलर बनाया जा रहा है, उससे वाहन में डीजल की खपत २० फीसदी तक कम होेगी ।

कोई टिप्पणी नहीं: