पर्यावरण समाचार
सवा नौ सौ करोड़ खर्च के बाद भी मारे गए सौ बाघ
टाइगर स्टेट का दर्जा गंवा चुके मध्यप्रदेश मेंबाघों की मौत का सिलसिला थम नहीं रहा है । यहां सात साल में १०० बाघों की मौत हुई है । इसी दौरान प्रदेश सरकार ने बाघों की सुरक्षा और प्रबंधन पर ९२३ करोड़ रूपये से ज्यादा रकम खर्च की है । इन बदतर हालातों के बाद भी वन विभाग ने बाघों की मौत की वजह जानने की कोशिश नहीं की । मामला पन्ना का हो, वन विहार (भोपाल) का या फिर पेंच टाइगर रिजर्व का, सरकार ने छोटे कर्मचारियों को ही जिम्मेदार ठहराया, किसी बड़े अधिकारी पर आंच नहीं आई ।
इस साल तीन माह में ही सात बाघों की मौत हो चुकी है । पांच मौतें पेंच टाइगर रिजर्व में, एक बाघ करंट से मरा है, तो एक की कुंए में गिरने से मौत हुई है । बाघिन और दो शावकों की मौत का कारण जहरखुरानी बताया जा रहा है । इसके लिए सिर्फ वनरक्षकों को जिम्मेदार मान कर निलबिंत किया गया । वन विभाग नहीं चाहता था कि इन घटनाआें की विस्तार से जांच कराई जाए । जब दबाव बना, तब व्यापक जांच का निर्णय लिया गया । २०१४ में हुई गणना के मुताबिक प्रदेश में ३०८ बाघ होने का अनुमान है । जिनमें से शिकार, आपसी संघर्ष और प्राकृतिक कारणों से वर्ष २०१५ में ११ बाघों की मौत हुई है । बाघों के अंगों की तस्करी के भी ३ मामले सामने आए थे ।
पिछले वर्ष ८ अगस्त १५ प्राकृतिक मोती, २७ सितम्बर १५ शिकर ७ दांत बरामद, १३ अक्टूबर १५ शिकार, २ जनवरी १६ कुएं में गिरने से, ८ जनवरी १६ करंट से, २८ मार्च २०१६ जहर से एक बाघिन और दो शावकों की मौत
बाघों की मौत मे लापरवाही सालों से जारी है । मामला तूल पकड़ता है तो सरकार अफसरों को हटाकर खामोश हो जाती है । २००७ में पन्ना टाइगर रिजर्व में बाघ प्रजाति पूरी तरह से खत्म हो गई थी । तब तत्कालीन फील्ड डायरेक्टर एलके चौधरी को हटाकर मामला शांत किया था । २००९-१० में वन विहार नेशनल पार्क मेंसिलसिलेवार बाघों की मौत पर भी कारण वृद्धावस्था बताया गया । तूल पकड़ते ही संचालक जेएस चौहान को हटाकर मामला शांत कर दिया ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें