कविता
धरती प्यार लुटाती अपनी
वृन्दावन त्रिपाठी रत्नेश
धरती प्यार लुटाती अपनी, खुशी लुटाता अम्बर है,
मानुष बना अमानुष क्यों तू, लिए हाथ में खंजर है ।
तेरी प्यास बुझाती नदियाँ, देती तुझको जीवन हैं ।
तरूआें में तेरी साँसे हैं, हर बूटी उगी संजीवन है ।।
धरती की गोदी हरियाली पर, तेरा डर क्यों बंजर है ।
मानुष बना अमानुष क्यों तू, लिए हाथ में खन्जर है ।।
पर्वत की छाती से जल ही पार निकलती है ।
पर तेरे हाथ की बन्दूकें अपनों पर आग उगलती है ।।
सत्कर्म बिना ऐ तू मानव, बिना पूंछ एक बन्दर है ।
मानुष बना अमानुष क्यों तू लिए हाथ में खंजर है ।।
पत्थर या डण्डे से मारो, वृक्ष सदा फल देते हैं ।
प्राण वायु अर्पित करके, खुद गरल वायु पी लेते हैं ।
मानवता की सेवा में क्यों नहीं डालता लंगर हैं ।
मानुष बना अमानुष क्यों तू, लिए हाथ में खंजर हैं ।।
घास-फूस खाकर भी गाये, अमृत-सा दुध पिलाती हैं ।
अपने सुन्दर बछड़ों से, धरती का रूप सजाती हैं ।।
कृपामयी है प्रकृति समूची सबको बनना सुन्दर है ।
मानुष बना अमानुष क्योंतू लिए हाथ में खंजर है ।।
धरती प्यार लुटाती अपनी
वृन्दावन त्रिपाठी रत्नेश
धरती प्यार लुटाती अपनी, खुशी लुटाता अम्बर है,
मानुष बना अमानुष क्यों तू, लिए हाथ में खंजर है ।
तेरी प्यास बुझाती नदियाँ, देती तुझको जीवन हैं ।
तरूआें में तेरी साँसे हैं, हर बूटी उगी संजीवन है ।।
धरती की गोदी हरियाली पर, तेरा डर क्यों बंजर है ।
मानुष बना अमानुष क्यों तू, लिए हाथ में खन्जर है ।।
पर्वत की छाती से जल ही पार निकलती है ।
पर तेरे हाथ की बन्दूकें अपनों पर आग उगलती है ।।
सत्कर्म बिना ऐ तू मानव, बिना पूंछ एक बन्दर है ।
मानुष बना अमानुष क्यों तू लिए हाथ में खंजर है ।।
पत्थर या डण्डे से मारो, वृक्ष सदा फल देते हैं ।
प्राण वायु अर्पित करके, खुद गरल वायु पी लेते हैं ।
मानवता की सेवा में क्यों नहीं डालता लंगर हैं ।
मानुष बना अमानुष क्यों तू, लिए हाथ में खंजर हैं ।।
घास-फूस खाकर भी गाये, अमृत-सा दुध पिलाती हैं ।
अपने सुन्दर बछड़ों से, धरती का रूप सजाती हैं ।।
कृपामयी है प्रकृति समूची सबको बनना सुन्दर है ।
मानुष बना अमानुष क्योंतू लिए हाथ में खंजर है ।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें