शुक्रवार, 17 जून 2016

कविता
हमारा पर्यावरण 
श्याम मोहन दुबे 
प्रकृतिका यदि चाहो पावन वातावरण,
बन्द करना होगा, वनों का विनष्टीकरण ।
नदियों, ताल, झीलें, रहें सदा जलवती,
होगा तभी जब सुचारू होगा पर्यावरण ।।

हर ओर होता जा रहा है, अतिक्रमण,
इससे प्रदूषित हो रहा वातावरण ।
गन्दगी के शिखर पर खड़े है हर नगर,
कितना असंतुलित हो गया, पर्यावरण ।

अनियोजित बसाहट का विस्तार हर ओर,
ध्वनि प्रदूषण का बढ़ता जा रहा है शोर । 
बढ़ती आबादी, गंदी बस्तियां, महामारी,
नियंत्रित कर इन्हें लाना अब सुहानी भोेर ।

कीड़े मकोड़े कीच दुर्गंंध और दूषित पानी,
अनियोजित बस्तियों की दुर्दशा की कहते कहानी ।
वायु की शुद्धता पर लगी प्रश्न चिन्हों की कतारें,
इन बस्तियों का हो रही बूढ़ी असमय जवानी 

कोई टिप्पणी नहीं: