कविता
पर्यावरणीय दोहे
डॉ.मेहता नगेन्द्र सिंह
नदी किनारे सभ्यता, उपजी पहली बार ।
साथ-साथ विकसित हुआ, मानव का संसार । ।
मानव करता है अधिक, धरती का उपभोग ।
दोहन का कारण यही, ऐसा है संयोग ।।
धूल-धुआँ से भर गया, यह नीला आकाश ।
मैली हालत देखकर, धरती हुई उदास ।।
बंजर धरती रो रही, सिसक-सिसक बेजार ।
इसको तो बस चाहिए, हरियाली का प्यार ।।
धरती माँ के वक्ष पर, कैसे पड़ी दरार ।
कारक इसका कौन है, पूछ रहा संसार ।।
पादप खड़ा पहाड़ पर है बरसाता मेघ ।
वृक्षविहीन जमीन पर, कभी न छाता मेघ ।।
गरमी इतनी तेज हैं, नहीं गगन में मेह ।
नदी-ताल सब रेत हैं, कौन जताए नेह ।।
मेघ बिना बारिश नहीं, कैसे उपजे धान ।
ताक रहा आकाश को, धरती-पुत्र किसान ।।
पादप की पूजा करें, देता जीवन-दान ।
इसीलिए यह जान लें, होता वृक्ष महान ।।
धुआँ उगलती चिमनियाँ रहती हैं दिनरात ।
अक्सर करती हैं यहाँ, अम्लों की बरसात ।।
अम्लों की बरसात से, होता नष्ट अनाज ।
दीिप्त्, धवलता खो रहा, शाहजहाँ का ताज ।।
पर्यावरणीय दोहे
डॉ.मेहता नगेन्द्र सिंह
नदी किनारे सभ्यता, उपजी पहली बार ।
साथ-साथ विकसित हुआ, मानव का संसार । ।
मानव करता है अधिक, धरती का उपभोग ।
दोहन का कारण यही, ऐसा है संयोग ।।
धूल-धुआँ से भर गया, यह नीला आकाश ।
मैली हालत देखकर, धरती हुई उदास ।।
बंजर धरती रो रही, सिसक-सिसक बेजार ।
इसको तो बस चाहिए, हरियाली का प्यार ।।
धरती माँ के वक्ष पर, कैसे पड़ी दरार ।
कारक इसका कौन है, पूछ रहा संसार ।।
पादप खड़ा पहाड़ पर है बरसाता मेघ ।
वृक्षविहीन जमीन पर, कभी न छाता मेघ ।।
गरमी इतनी तेज हैं, नहीं गगन में मेह ।
नदी-ताल सब रेत हैं, कौन जताए नेह ।।
मेघ बिना बारिश नहीं, कैसे उपजे धान ।
ताक रहा आकाश को, धरती-पुत्र किसान ।।
पादप की पूजा करें, देता जीवन-दान ।
इसीलिए यह जान लें, होता वृक्ष महान ।।
धुआँ उगलती चिमनियाँ रहती हैं दिनरात ।
अक्सर करती हैं यहाँ, अम्लों की बरसात ।।
अम्लों की बरसात से, होता नष्ट अनाज ।
दीिप्त्, धवलता खो रहा, शाहजहाँ का ताज ।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें