सोमवार, 14 अप्रैल 2008

संपादकीय

आकाशगंगा में पृथ्वी जैसे और ग्रह
एक नए शोध के मुताबिक जिस आकाश गंगा में पृथ्वी है उसमें कई और ऐसे ग्रह हैं जिनमें जीवन के लिए अनुकूल परिस्थितियां है । अंतरिक्ष वैज्ञानिकों ने पता लगाया है कि पृथ्वी के सौर मंडल के बाहर पृथ्वी की ही तरह कई और ग्रह भी हो सकते है । सौर मंडल में लगातार खोज-बीन कर रहे वैज्ञानिकों ने बॉस्टन के अमेरिकन एसोसिएशन फॉर द एडवांसमेंट ऑफ साइंस यानी `एएएएस' में अपनी इस खोज के तथ्य पेश किए हैं । इस रिपोर्ट में कहा गया है कि धरती के इस सौर मंडल के बाहर सैकड़ों ऐसे सूर्य हैं और उनके साथ उनका खुद का पूरा-पूरा सौर मंडल भी मौजूद है । वैज्ञानिकों का कहना है `इस खोज से हमें ये समझने में आसानी होगी कि पृथ्वी और दूसरे तमाम ग्रह किस तरह वजूद में आए ।' कुछ अंतरिक्ष वैज्ञानिक ये भी मानते हैं, `सौर मंडल के भीतर ही किसी कोने में पृथ्वी की तरह की सैकड़ों पृथ्वियां मौजूद हैं लेकिन ये बर्फ की तरह जमी हुई है ।' वैज्ञानिक हमारे सौर मंडल के `क्यूपर बैल्ट जोन' में ही प्लूटो के आकार के हजारों ग्रह होने का दावा कर चुके हैं । अमेरिका की एरिजोना विश्वविद्यालय के अंतरिक्ष वैज्ञानिक माइकल मेयर भी मानते हैं कि हमारे सौर मंडल में सूर्य की तरह के कई और तारे भी मौजूद हो सकते हैं । मेयर कहते हैं, `इस खोज के जरिए हम इस रहस्य से पर्दा उठा सकते हैं कि ब्रह्मांड में मौजूद तमाम ग्रह और हमारी पृथ्वी किस तरह बनी होगी ।' दरअसल, विज्ञान की भाषा में सूर्य को तारा कहा जाता है । मेयर और उनकी पूरी टीम ने अमेरिका अंतरिक्ष एजेंसी स्पिटजर स्पेस टेलिस्कोप की मदद से इस तरह के तारों को देखा है । अमेरिका की अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने भी इस तरह की दूसरी पृथ्वियां खोजने के लिए एक पूरा अभियान चलाया हुआ है जैसे `कैपलर मिशन' के नाम से जाना जाता है । कैलीफोर्निया की सैन फ्रांसिस्को स्टेट यूनिवर्सिटी के काम कर रही वैज्ञानिक डेबरा फिश्वर कहती है, हमारे सौर मंडल के गोल्डीलाक्स जोन में कई ग्रहों के देखे जाने से भी वैज्ञानिक काफी उत्साहित हैं । नासा के वैज्ञानिक एलन स्टर्न कहते हैं हमें उम्मीद हैं कि हम बड़ी संख्या में ग्रहों को खोज लेंगे । स्टर्न ये भी कहते हैं कि हमारे सौर मंडल के एक कोने पर धुंए की तरह के मौजूद बादल ऊर्ट क्लाउड में पृथ्वी के द्रव्यमान के बराबर के ग्रह देखे गए हैं लेकिन ये बेहद दूर होने की वजह से जमे हुए हैं । पृथ्वी की तरह के इन ग्रहों और सूर्य की तरह के तारों की खोज से वैज्ञानिक काफी उत्साहित हैं । उनका मानना है कि इन ग्रहों पर धरती की ही तरह जीवन हो सकता है ।

कोई टिप्पणी नहीं: